Good night shayari Image in hindi hd | Good Night Quotes

New good night shayari Image and video.Best beautiful good night shayari Image and Good Night Shayari in Hindi
Good night shayari Image in hindi hd
रात जब किस्सी की याद सताए,
हवा जब बालों को सेहलाए,
कार लो आँखे बंद और सो जौ,
कया पता जिस का है ख़याल,
ओ खवाबो में आ जाए,
Good Night
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हॉ,
हसीन चाँद टारे हो, लंबी सी रात हॉ,
फर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनो
तूम मेरी ज़िन्दगी हो, तुम मेरी काइनात हो।
जूद नाईट स्वीटहेरत
Good Night Quotes in Hindi
इस से पहले क रात हो जाए,
क न एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से १ प्यारा सा संस ही कर डॉ,
जीस से शोर भी न हो और बात हो जाए।
यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है।
फ़ुरसत मिले तो कुछ लिख भेजना ीार,
एक तेरे ही संस का इंतज़ार करते है!
जूद निघत
कये मेरे संस मेरे दोस्त के पास जान,
अगर वो सो रहा हो तो शोर मत मचान,
जब वो जगे तो धीरे से मुस्कुरान, फिर केहना सोते रहते हॉ,
कानजूस संस करो!
तुमने देखा किधर गए तारे
कीस की आवाज पर गए तारे,
येह कहीं सहारे आरजु तोह नाहि
चालते चलते ठहर गए तारे,
आज सुबह सुबह से पह्ले
वादियों में उतर गए तारे।
ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चांद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यु ही नहीं है आसमान इतना खूबसुरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी।
रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखि,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पुरे कायनात को खुश रखने वाले वो रब।
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे।
कय चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देन,
तारो की महफ़िल संग रौशनी करन,
चुपा लेना तुम अँधेरे कॉ,
हर रत के बाद एक खूबसूरत सवेरा देण।
होत कह नहीं सकते जो फ़साना दिल क़,
शायद नज़र से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात क़,
की शायद सपने में मुलाकत हो जाए।
रात को जब चाँद सितारे चमकते है,
हम हरदम फिर तेरी याद में तडपते है,
आप तो चले गए हो छोड़कर हमको’
माजर हम तुमसे मिलने को तरसते है।
वरय गुड नाईट डार
देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी।
ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन ै,
ये तारे सारे लोरी गा कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने ीार,
के नींद में भी आप मुस्कराए।।!!
लोवेली गुड नाईट डार
पालको में कैद कुछ सपने हैन,
कुछ बेगाने और कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालो म,
कुछ लोग दूर होक बी कितने अपने है।
लाख करता हूँ कोशिश की यह न ाए,
आ ही जाती है कम्भख्त याद आप्कि,
सरी साडी रात फिर न देती है सोन,
मेरे सनम प्यारी सी बात आप्की।
कहारों तरफ है फैली मूनलिटि,
मच्चर भी देने को बेताब है आपको लुवभीते,
टकिये को गले लगा के सोने का तिगत,
बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला ‘गुड नाईट’
0 Response
Post a Comment