Bewafa Shayari Hindi Mein | बेवफा शायरी हिंदी
We need such poetry only when our heart is broken; In love, we get cheated by someone or rather say that there is a deep hurt on the heart, after which it is impossible, but not very difficult. How can you also describe Bewafa Shayari in English Disability Poetry? Bewafa Shayari is one of the most searched online Yongstars to update her status on Facebook, Whatsapp, Twitter. Or share it with your girlfriends and boyfriends who have betrayed them in love. On Google, "Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend" and "Bewafa Shayari in Hindi for Boyfriend" are highly searched. So if you are also searching for Bewafa Shayari status online, then you will not need to go anywhere else, you will get more than 100 most popular and most viral Bewafa Shayaris. With their help, you can update your status, WhatsApp, you can also share your boyfriend or girlfriend on Facebook.
On Shayari Hindi, you get all kinds of shares whether you are searching love Shayari, Friendship Shayari, phani Shayari or Gulzar Shayari if you are a big fan of Gulzar Ji. Every kind of poetry is available here, hope you will like this poetry collection…
Top Bewafa Shayari in Hindi for Love
Bewafa Shayari Hindi Mein |
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है!
New Bewafa Shayari Hindi Mein
एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,
के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा.. हम आपको यादआएंगे!!
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा,
बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,
सुबह होने सितारो ने साथ छोडा.
Bewafa Shayari in Hindi for Boyfriend / Girlfriend
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्हो ने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!
वो हमें भूल भी जायें तो कोई गम नहीं,
जाना उनका जान जाने से भी कम नहीं,
जाने कैसे ज़ख़्म दिए हैं उसने इस दिल को,
कि हर कोई कहता है कि इस दर्द की कोई मरहम नहीं।
Hindi Shayari Bewafa Sanam
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
उसके चले जाने के बाद.
हम महोबत नहीं करते किसी से.
छोटी सी जिन्दगी है.
किस किस को अजमाते रहेंगे
Bewafa Shayari 2020 Status
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……..
मुझे फिर तबाह कर मुझे फिर रुला जा,
सितम करने वाले कहीं से तू आजा,
आँखों में तेरी ही सूरत बसी है,
तेरी ही तरह तेरा ग़म भी हंसीं है.
Dard Bhari Bewafa Shayari Status
आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो ,
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए.
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..
New Bewafa Shayari in Hindi
हम ने सीने से लगाया,
दिल न अपना बन सका,
मुस्कुरा कर तुम ने देखा,
दिल तुम्हारा हो गया…
भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत,
तो भुला के तुझको संभलना मुझे भी आता है,
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना,
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है..
New Bewafa Shayari Status in Hindi
हर भूल तेरी माफ़ की..
हर खता को तेरी भुला दिया..
गम है कि, मेरे प्यार का..
तूने बेवफा बनके सिला दिया
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई
All bewafa Shayari in Hindi 2020
समेट कर ले जाओ..
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से..
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर..
इनकी ज़रूरत पड़ेगी
तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी..
कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं..
Bewafa Shayari in Hindi
क्या अजीब सी ज़िद है..
हम दोनों की,
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की..
और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की..
I Hope You Like our best Collection of Bewafa Shayari Hindi Mein | बेवफा शायरी हिंदी Helpful, Please don't be cheap to share the collection also to your friends.
0 Response
Post a Comment