-->

Sad Shayari | Latest Sad Status | Top Sad Shayari 2020

 Sad Shayari | Latest Sad Status | Top Sad Shayari 2020
Share
Sometimes we are sad and want to express our grief. So Sad Shayari is the best option to express your inner agony on social networks. Here we are taking a large collection of Sad Shayari in Hindi on this page. You can select or select all types of shayari according to your mood and share it wherever you want.

There is a lot of reason to be upset. And the best way to get rid of these heart burdens is by reading sad poetry, sad shayari and sad sms. You can find a large number of sad quotes with images on this page.

Sad shayari


As we all know that everyone spends a lot of time on social networks. And it is the best platform to express your inner feelings whatever it may be. And to express your heartfelt feelings you all need some amazing and great material in the form of quotes or pictures. Today we have brought here a large collection of Sad Shayari with quotes and pictures.

sad shayari in hindi | sad shayari dp

sad shayari in hindi | sad shayari dp
sad shayari in hindi

उल्फत का यह दस्तूर होता है,जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,दिल टूट कर बिखरता है इस क़द्र जैसे,
कांच का खिलौना गिरके चूर-चूर होता है!

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,देकर वो आपकी आँखों में आँसू,अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।

सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिली।

मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुमअरे ओ पागल…मोहब्बत खुद तलाश करती है…जिसे बर्बाद करना हो |

समेट कर ले जाओ..अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से..अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर..इनकी ज़रूरत पड़ेगी ।

Sad shayari in hindi for girlfriend


खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा किया बेवजह किया |

बेताब से रहते हैं उसकी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं उसकी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर,
हम टूट कर रोते हैं उसकी याद में अक्सर।


देख कर मेरा नसीब मेरी तक़दीर रोने लगी,
लहू के अल्फाज़ देख कर तहरीर रोने लगी,
हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई,
सूरत को देख कर खुद तस्वीर रोने लगी।


Meri kabar pe rone mat aana,
Mujhe pyaar hai ye kehne mat aana,
Main duniya main hoon tab tak satao mujko,
Jab main so jao to jagane mat aana.

Sad shayari in hindi for love


तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।


तेरे रोने से उन्हें कोई
फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं


मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।

Sad shayari in hindi for life


इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।

सिलसिला उल्फत का चलता ही रह गया,
दिल चाह में दिलबर के मचलता ही रह गया,
कुछ देर को जल के शमां खामोश हो गई,
परवाना मगर सदियों तक जलता ही रह गया..!!

Fadu sad shayari in hindi


क्यूँ करते हो मुझसे
इतनी ख़ामोश मुहब्बत..
लोग समझते है
इस बदनसीब का कोई नहीँ..

कैसा हाल है हमारा, अब ना पूछो हमसे
फिर से वो कहानी अब ना सुना पाएंगे
किसने किया हैं यूँ बेदर्दी से क़त्ल हमारा
उस कातिल का नाम ना हम बता पाएंगे

कभी खफा मत होना हमसे, 
पता नहीं ज़िन्दगी कब तक साथ निभाएगी… 
अगर आप भी हमसे रूठ जाओगे तो, 
मौत ज़िन्दगी से पहले आ जायेगी…

Sad shayari in hindi for boyfriend


आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये 

वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी,
वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी तेरी थी,
मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ़ किस से माँगता?…
वो शहर भी तेरा था, वो अदालत भी तेरी थी….

Sad shayari in hindi for friend


क्या विश्वास नही तुम्हे हमारे विश्वास पे आज
तुम फिर से ज़रा मेरी बातों पे एतबार तो करो
यूँ ना कहो मुझे बेवफा, मैं बेवफा नही हूँ
तुम मेरी वफ़ा को ज़रा समझने की कोशिश तो करो

अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी है
रात को छुप – छुप रोने की आदत सी हो गयी है
तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के
हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गयी है 

0 Response

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel