Good morning shayari in hindi | Good Morning shayari images

Good morning shayari in hindi
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
Baca Juga
Bankar khushboo hum teri saanson mein rahenge,
Bankar lahoo teri har rag mein bahenge,
Chaahe jitne bhi door hum kyon na rahe,
Har subah sabse pahli hum good morning kahenge..
Bankar lahoo teri har rag mein bahenge,
Chaahe jitne bhi door hum kyon na rahe,
Har subah sabse pahli hum good morning kahenge..
good morning shayari in hindi 140 words
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है!
सुप्रभात!
सुबह का मौसम और सतगुरु की याद,
हलकी सी ठडंक और सिमरन की प्यास,
संगत की सेवा और नाम की मिठास,
शुरू कीजिए अपना दिन प्रभु के साथ!
सुप्रभात!
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,
रब तेरे से बस एक दुआ है,
मेरे यार कि हर सुबह अच्छी हो!
सुप्रभात!
सुबह की यह किरण जिंदगी को रोशन कर दे,
एक नयी सुबह और नयी खुशिया भर दे,
आपका साथ हो और जिंदगी मुस्कुरा दे!
सुप्रभात!
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है!
सुप्रभात!
सुबह का मौसम और सतगुरु की याद,
हलकी सी ठडंक और सिमरन की प्यास,
संगत की सेवा और नाम की मिठास,
शुरू कीजिए अपना दिन प्रभु के साथ!
सुप्रभात!
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,
रब तेरे से बस एक दुआ है,
मेरे यार कि हर सुबह अच्छी हो!
सुप्रभात!
सुबह की यह किरण जिंदगी को रोशन कर दे,
एक नयी सुबह और नयी खुशिया भर दे,
आपका साथ हो और जिंदगी मुस्कुरा दे!
सुप्रभात!
ए हवा तू उधर तो जाती होगी,
उनको हमारा हाल तो बताती होगी,
ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को,
क्या याद उनको भी हमारी आती होगी!
सुप्रभात!
सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह ना दुनिया का झमेला,
चिड़ियों का संगीत हो,
और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा!
गुड मॉर्निंग!
उनको हमारा हाल तो बताती होगी,
ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को,
क्या याद उनको भी हमारी आती होगी!
सुप्रभात!
सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह ना दुनिया का झमेला,
चिड़ियों का संगीत हो,
और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा!
गुड मॉर्निंग!
good morning meri jaan
good morning shayari in hindi images
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है!
सुप्रभात!
सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ,
सूरज की किरण,
भीनी-भीनी खुशबु के साथ,
मुबारक और आपको,
एक नये सुन्दर और,
कामयाब दिन की शुरुआत!
सुप्रभात!
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है!
सुप्रभात!
सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ,
सूरज की किरण,
भीनी-भीनी खुशबु के साथ,
मुबारक और आपको,
एक नये सुन्दर और,
कामयाब दिन की शुरुआत!
सुप्रभात!
khubsurat good morning shayari
बेझिझक मुस्कुराएँ जो भी गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है!
सुप्रभात!
सोचते हैं कि गुलाब भेज दें,
चाहते तो हैं कि सारा जहाँ भेज दें,
मैं तो जा रहा हूँ सोने,
दिल तो करता है आपकी पलकों पे एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें!
गुड मॉर्निंग!
khubsurat good morning shayari in hindi
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी छुप गए,
क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए?
सुप्रभात!
सुबह आँख खोली तो प्यारी सी सुबह बोली,
उठकर देख क्या नजारा है,
मैंने कहा रुक पहले सलाम भेज दूं उस दोस्त को,
जो सुबह से भी प्यारा है!
सुप्रभात!
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है!
इसलिए हमेशा खुश रहो!
सुप्रभात!
0 Response
Post a Comment